बर्फ फैक्ट्री मिस्त्री की मौत पर परिजनो ने लगाया मालिक पर हत्या का आरोप

फतेहपुर। न्यूज वाणी सदर कोतवाली क्षेत्र के पक्का तालाब स्थित छाया बर्फ फैक्ट्री में देर शाम संदिग्ध अवस्था में करन्ट लगने से एक लगभग 35 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। वहीं मृतक के परिजनो ने बर्फ मालिक पर हत्या का आरोप लगाते हुये जिला चिकित्सालय के मरचरी हाउस में हंगामा काटना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची भारी पुलिस बल ने उत्तेजित परिजनो को समझा बुझाकर शान्त कराया।
जानकारी के अनुसार पक्का तालाब निवासी राजेन्द्र का पुत्र बीरेन्द्र कुमार जो छाया बर्फ फैक्ट्री में मिस्त्री के रूप में काम करता था। बताते है कि कल शाम संदिग्ध अवस्था में उसे करन्ट लग गया जिसे बर्फ मालिक उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया। बर्फ मालिक छोटे पुत्र जवाहर उसे अस्पताल लेकर आया जहंा चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को मरचरी हाउस में रखवाने के बाद मालिक मौके से फरार हो गया और उधर जानकारी मिलने परिजन जिला चिकित्सालय पहुंचे और मरचरी हाउस में पुलिस को शव का पंचनामा करने से मना किया और कहा कि जब तक बर्फ मालिक नहीं आ जाता पंच नामा नहीं होने दंेगे। तभी सूचना पाकर भारी पुलिस बल मचरी हाउस पहंच गयी। तथा उत्तेजित परिजनो को समझा बुझा कर शान्त कराया। तथा आश्वासन के बाद शव का पुलिस ने पंच नामा भर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। मचरी हाउस में मृतक के पिता राजेन्द्र का कहना था कि उसका पुत्र दस वर्षो से छाया फैक्ट्री में नौकरी कर रहा है। परन्तु बर्फ मालिक उसे समय से तनख्वा नहीं देता था। उसका आरोप है कि कल उसका पुत्र जब पैसे लेने पहंुचा तो बर्फ मालिक ने उसकी हत्या कर दी। और फोन कर बताया कि तुम्हारे लडकी की तबियत खराब है अस्पताल में भर्ती है वहीं मृतक की पत्नी राधना देवी रो-रो कर बताया कि उसकी डेढ वर्ष पूर्व बिरेन्द्र से शादी हुयी थी तब से बर्फ मालिक पैसा देने में आना कानी कर रहा था और कल जब उसका पति पैसे लेने गया तो उसे पति की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। मृतक अपने पीछे एक 7 माह का पुत्र रोहन छोड गया है। उधर पुलिस का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिर्पोट आने के बाद ही इस बात की पुष्टी हो पायेगी की बिरेन्द्र की हत्या की गयी है या फिर करन्ट लगने से उसकी मौत हुयी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.