पीएसी जवान हत्याकांड के मामले में चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

 

न्यूज़ वाणी ब्यूरो शोएब खान

 

( दुर्गावती) कैमूर ज़िला के स्थानीय थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी   पीएसी जवान मोहम्मद जहांगीर खान का खून से लथपथ शव उसके घर  से‌ पुलिस ने मंगलवार की सुबह बरामद किया गया था . तथा शव के पास से एक लोडेड पिस्टल भी पुलिस के हाथ लगी थी. तब मृत शव को संदेहास्पद स्थिति में पुलिस मृतक घर के कमरे से बरामद किया था .तथा अंत्य परीक्षण के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना की सूचना मिलते हीं मौके पर थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह व डीएसपी फैज अहमद खान पुलिस बल के साथ पहुंच गए थे. घटना कैसे हुई है. हत्या है या फिर आत्महत्या इस अहम दोनों बिंदुओं पर पुलिस बारीकी से जांच कर रही थी.इसी बिच मिली जानकारी के अनुसार फौरन कार्रवाई में जुटी पुलिस के द्वारा पटना से आई पांच  सदस्यीय फॉरेंसिक टीम  जांच हेतु सैंपल ले गई है. चर्चा है की जांच रिपोर्ट आने के बाद इस हत्याकांड से पर्दा उठेगा. पी ए सी जवान अपने तीन भाइयों में माझिल थे. बड़े भाई मो० औरंगजेब खान द्वारा इस मामले में चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए पुलिस को आवेदन दिया है. खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों का नाम बताने से परहेज़ कर रही थी .थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह द्वारा बताया गया कि इस मामले में मृतक के भाई द्वारा चार लोगों के विरुद्ध आवेदन दिया गया है. प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. तथा इस मामले में  पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.