फतेहपुर। जिला बदर चल रहे एक अभियुक्त को असोथर पुलिस ने कंधिया मोड़ से आगे गाजीपुर रोड पर दबिश देकर उसे दबोच लिया। उसके पास से तमंचा-कारतूस भी बरामद हुआ है। पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।
जानकारी के अनुसार असोथर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्य अपने हमराही उपनिरीक्षक व सिपाहियों के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के उद्देश्य से गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर कंधिया मोड़ से आगे गाजीपुर रोड पर दबिश देकर जिला बदर अपराधी को दबोच लिया। उसने अपना नाम रावेंद्र सिंह उर्फ मोनू सिंह पुत्र शिवशंकर सिंह निवासी ग्राम कंधिया थाना असोथर बताया। उसके पास से पुलिस ने एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ सुसंगत धाराआंे में कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष श्री मौर्य ने बताया कि रावेंद्र के खिलाफ थाने में आधा दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत हैं। न्यायालय ने उसे जिला बदर किया था। इसके बावजूद वह गांव में मौजूद था। उसे पुलिस ने गिरफ्तार करके तमंचा-कारतूस बरामद करते हुए न्यायालय भेज दिया।