चीन में 5.1 तीव्रता का भूकंप, कुछ मकान हुए क्षतिग्रस्त

बीजिंग: दक्षिण पश्चिमी चीन में स्थित यांग्बी काउंटी में आज 5.1 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए. युन्नान प्रांत की यांग्बी काउंटी के एक प्रचार अधिकारी वांग कैशुन ने कहा कि भूकंप का केंद्र देश के अजिया और पुपिंग गांवों में था. ऐसा बताया जा रहा है कि यहां कुछ मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. वांग ने कहा कि दमकलकर्मी और चिकित्सकीय दल गांवों के लिए रवाना हो गए हैं. चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क्‍स सेंटर (सीईएनसी) ने बताया कि भूकंप का केंद्र 12 किलोमीटर गहराई में था.

केंद्र ने बताया कि इस भूकंप से पहले और बाद में इसी क्षेत्र में भूकंप के चार झटके आए थे जिनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर तीन और 4.7 के बीच मापी गई. सरकारी समाचार एजेंसी शिंहुआ ने बताया कि इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

News Source : https://khabar.ndtv.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.