पानी की किल्लत से जूझ रहे ग्रामीण

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

बांदा। जनपद के ग्राम पंचायत मवई बुजुर्ग दलित बस्ती में कई दिनो से लोगों के पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है । लोगों की मानें तो पेयजल आपूर्ति सप्लाई जमालपुर से संचालित है मगर वहां के पंम्प संचालक लापरवाही बरतने से बाज नहीं आते , तय समय पर जानबुझकर पंम्प से गांव के लोगों के लिए पानी नहीं छोडा जाता है, दलित बस्ती के मोहल्ले के कुछ हिस्सों मे थोड़ा थोड़ा पानी जरूर आता है मगर ऊंची बस्ती आर्यावर्त बैंक के आसपास व गाव के और कुछ मोहल्ले में पानी ही नहीं पहुंच पा रहा है, अब ये संबंधित अधिकारियों कि लापरवाही कहे या फिर
फिलहाल बस्ती के लोगो ने बताया कि मोहल्ले में पानी कभी कभी आता तो है मगर खुल्ली हर जगह लोगों की नल की टोटी की वजह से पानी पूरा बर्बाद होता रहता है, वहीं लोगो की मानें तो क ई जगह लोग बड़े बड़े मोटर पानी खीचने के लिए रख लेते हैं जिनकी वजह से लोगों तक पानी बिलकुल नहीं पहुंच पा रहा है।
अगर ऐसा ही रवैया पेयजल आपूर्ति सप्लाई की बनी रही तो बहुत जल्दी ही इस प्रकरण को जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को अवगत कराया जायेगा।
मामला तहसील सदर के ग्राम पंचायत मवई बुजुर्ग गांव का है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.