फतेहपुर। शहर के सिविल लाइन डीएम आवास के पीछे स्थित लिल्स बगिया पटेल इंटर कालेज मंे पांच दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। निदेशक व प्रबंधिका ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
समर कैंप में बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कैंप मंे बच्चों ने डांस, सिंगिंग, ड्राइंग, पेंटिंग, कराटे, ताइक्वांडो, योगा, पूल पार्टी व जुम्बा जैसे अनेक क्रियाकलापों में हिस्सा लिया। कैंप में अन्य विद्यालयों के बच्चों ने भी प्रतिभाग किया। विद्यालय के निदेशक अतुल सचान एवं प्रबंधिका नेहा सचान ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यह समर कैंप बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए आयोजित किया गया था। प्रधानाचार्य ने सभी को आश्वस्त किया कि विद्यालय आगे आने वाले समय में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर करता रहेगा। जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। कैंप के समापन पर बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ भी उपस्थित रहा।