गैस स्टोरेज स्टेशन बनाने के लिए जमीन मुहैया करायें अधिकारी: साध्वी – पाइप लाइन बिछाने में हाईवे किनारे आ रही समस्याओं का करें त्वरित निस्तारण – पानी की टंकियों के निर्माण में शिथिलता पाये जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई

फतेहपुर। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गैस पाइप लाइन बिछाये जाने की प्रगति समीक्षा बैठक जिले की सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में आयोजित हुई।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर रसोई तक पीएनजी व हर पेट्रोल पंप तक सीएनजी पहुंचाने के दृष्टिगत गैस स्टोरेज स्टेशन बनाये जाने के लिए बिन्दकी, जहानाबाद, फतेहपुर में नियमानुसार कार्यवाही करते हुए जमीन मुहैय्या कराई जाये। इसके लिए अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) व न्यायिक को निर्देशित किया कि जिला स्तर पर नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के ईओ, कार्यदायी संस्था इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण कराते हुए जमीन मुहैया करायी जाये जिससे आम जनमानस को गैस पाइप लाइन के माध्यम से गैस हर रसोई तक पहुँच सके। उन्होंने कहा कि पाइपलाइन बिछाने में नेशनल हाईवे के किनारे जो समस्याएं आ रही है उसके लिए नेशनल हाईवे कार्यदायी संस्था पीएनसी के साथ इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के पदाधिकारियों के साथ समंन्वय बनाकर उन स्थानों सर्वे कर समस्याओं को दूर करते हुए जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करायें। ताकि लोगो को केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल के तहत जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में बनायी जा रही पानी की टंकियों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण ढंग से जल्द से जल्द पूरा कराया जाये की भी हिदायत दी। ताकि सरकार द्वारा संचालित योजना से आम जन मानस लाभान्वित हो सके। उन्होंने कहा कि पानी की टंकियों व पाइपलाइन बिछाने के कार्य मे लापरवाही/शिथिलता पाए जाने पर सम्बन्धितों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश बाजपेयी, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप, उप जिलाधिकारी सदर अवधेश निगम, राजेन्द्र निषाद, शिव प्रताप, योगेन्द्र, जल जीवन मिशन (ग्रामीण) के कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.