न्याय न मिलने पर दरदर की ठोकरें खा रही पीड़िता

वृन्दावन। न्यूज़ वाणी थाना वृन्दावन की पुलिस चौकी जैंत क्षेत्र के अंतर्गत सवा माह पूर्व एक नाबालिग छात्रा को सुबह स्कूल जाते समय उसी के रिश्तेदार बहलाफुसला कर अपने साथ ले जाने का मामला प्रकाश में आया था। परिजनों को इस घटना का पता तब चला जब वह नाबालिग दोपहर के बाद स्कूल से घर नहीं लौटी।शाम होने पर परिजनों ने स्कूल में संपर्क किया तो पता चला कि वह स्कूल ही नहीं पहुंची।उसके बाद परिजन गांव में नाबालिग की तलाश के लिए जुट गए इसी बीच दो व्यक्तियों ने नाबालिग के परिजनों को बताया कि सुबह आपके रिश्तदारों के साथ उस लड़की  को गाड़ी में जाते देखा था, जब परिजनों ने उन रिश्तेदारों से संपर्क किया तो उन्होंने नाबालिग को वापस करने की बात कही लेकिन कई दिनों तक नाबालिग घर नहीं आई।इसके बाद परिजनों ने थाना वृन्दावन कोतवाली में 14/07/18 को नामजद लोगों के खिलाफ तहरीर दी और यह घटना तहरीर के साथ थाना वृन्दावन पुलिस को बताई।जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।काफी जांच पड़ताल के बाद नाबालिग को उक्त व्यक्ति के साथ बरामद किया था।पीड़िता की मां का कहना है कि नाबालिग का दो बार मेडिकल हुआ था।लेकिन उस रिपोर्ट का खुलासा एक माह बीत जाने पर भी नहीं हुआ है और नाही आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई की है।साथ ही वृन्दावन पुलिस पर पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि वह मेरी बेटी से गलत बयान दिलवा रहे हैं।मामला नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का है और पुलिस नाबालिग से बार-बार गलत बयान कराकर अपनी मर्जी से उन रिश्तेदारों के साथ जाने की बात कहलवा कर बयान को बदलने की कोशिश कर रही है।पीड़िता को न्याय नहीं मिल रहा है पीड़िता  और उसके उसके परिजन थाना वृन्दावन के चक्कर काटते-काटते परेशान हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.