वोट के लिए विधायक ने गिफ्ट की बोलेरो, तोहफा लेने वाले नेताजी को पार्टी ने निकाला

 

 

बुंदेलखंड की सियासत में इन दिनों एक ऑडियो वायरल है, जिसके मुताबिक यहां से सत्ताधारी दल के एक विधायक ने यूपी की एक पार्टी के जिला अध्यक्ष को बोलेरो गिफ्ट की है। ये खबर उनकी पार्टी के चीफ तक पहुंची, तो उन्होंने फोन करके अपने जिला अध्यक्ष की क्लास ले ली। उन्होंने बोलेरो के पेपर मांग लिए। हालांकि, डांट फटकार के बाद भी जिला अध्यक्ष पेपर देने को राजी नहीं हुए। जिसके बाद पार्टी चीफ ने फोन पर ही उन्हें पार्टी से बाहर करने का फरमान सुना दिया।

इधर, बोलेरो का भारी भरकम गिफ्ट देने वाले सत्ताधारी दल के विधायक टेंशन में हैं। सुना है कि उन्होंने एक जाति के वोट पाने के लिए ही बोलेरो गिफ्ट की थी। अब वे इस बात से चिंतित हैं कि नेताजी को पार्टी से निकाले जाने के बाद उन्हें उस जाति के वोट कैसे मिलेंगे?

मंच पर नजर नहीं आए ‘पंडितजी’ तो बेचैन दिखे ‘सरकार’

चुनावी साल में राजनीतिक दलों की कोशिश होती है कि उनके नेता एक साथ दिखें। मतलब एकजुट रहें। कोई नजर नहीं आता तो बेचैनी बढ़ जाती है। प्रदेश के नए नवेले जिले में महिला सम्मेलन में शामिल होने आए ‘सरकार’ की हालत भी ऐसी दिखी।

हुआ यूं कि ‘सरकार’ को मंच पर पुराने दावेदार और दमदार नेता नदारद दिखे। खासकर उन्हें पंडितजी याद आए। उन्होंने फौरन ‘भैया’ से कहा, पता करो पंडितजी कहां हैं। फिर क्या था, आनन-फानन में ‘भैया’ ने पंडित जी को फोन किया। सुना है कि ‘सरकार’ ने यहां तक कह दिया कि जब तक पंडितजी नहीं आएंगे वे माइक पर नहीं बोलेंगे। फिर तो हर पांच मिनट में फोन लगे कि पंडितजी कहां तक पहुंचे। जब वे मंच पर आए तक अफसरों ने राहत की सांस ली।

‘सरकार’ ने जब उनकी नाराजगी का कारण पूछा, तो पंडितजी बोले- हम बेइज्जती के डर से नहीं आ रहे थे। क्या पता हमें मंच पर ही न चढ़ने दिया जाए। ये वही पंडितजी है जो पिछले दो-तीन चुनावों में टिकट नहीं मिलने से खफा होकर खूब आग उगलते हैं। हालांकि बाद में पुचकारने पर चुप होकर पार्टी के लिए वोट मांगने लगते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.