फतेहपुर। प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य विभाग का प्रमुख अंग 108 व 102 एम्बुलेंस सेवा है। जिसके संचालन की जिम्मेदारी सरकार ने ईमआरआई ग्रीन हेल्थ सेविसेस को दी है। जोकि ईमआरआई फाउंडेशन पूरी जिम्मेदारी के साथ निभा रही है। 108 व 102 एम्बुलेंस सेवा को साल 2012 में उत्तर प्रदेश सरकार ने इसी फाउंडेशन के माध्यम से प्रदेश में शुरुआत की थी। विगत वर्षों में प्रदश में आयी आपदा में एम्बुलेंस कर्मचारियों का प्रमुख योगदान था। जिसे प्रधानमंत्री द्वारा एम्बुलेंस कर्मचारियों को कोरोना वॉरियर्स के नाम से संबोधित किया गया था। प्रतिदिन प्रदेश में लगभग हजारों मरीजो की जान एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से बचाई जाती है। इनके कार्याे को देखते हुए हर साल की तरह इस बार भी 26 मई को पायलट दिवस जिला अस्पताल में मनाया गया। कार्यक्रम में प्रोग्राम मैनेजर आशीष द्विवेदी, जिला एम्बुलेंस प्रभारी विवेक कुमार श्रीवास्तव, मनीष कुमार मौर्य, शिवम सिंह, शुभम मिश्र, दीक्षा समेत एम्बुलेंस कर्मचारी मनोज, अभिषेक, अवधेश, पुष्पेन्द्र, दिनेश, डिम्पल आनंद, राघवेंद्र, आर्यन, अखिलेश, मोमिन, पंकज, संतोष, प्रदीप, मुकेश मौजूद रहे।