मुन्ना बक्श के साथ संवाददाता ओमप्रकाश गौतम की खास रिपोर्ट
अतर्रा /बांदा। ग्रमीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्व० श्री बाबू बालेश्वर लाल जी की 36 वी पुण्यतिथि के अवसर पर ग्रामीण पत्रकारों नें श्रद्धांजलि सभा पत्रकारिता दिवस विचार गोष्टी का आयोजन तहसील ईकाई अतर्रा द्वारा किया गया है।
शनिवार को सरस्वती बालिका इण्टर कालेज अतर्रा में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अतर्रा इकाई द्वारा ग्रापए संस्थापक स्व० श्री बाबू बालेश्वर लाल जी की 36 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा ग्रामीण पत्रकारिता दिवस पर आयोजित बिचार गोष्ठी में तहसील इकाई के संरक्षक सन्तोष कुशवाहा नें कहा स्व० श्री बाबू बालेश्वर लाल जी नें पूरे प्रदेश के ग्रामीण पत्रकारों को एक मजबूत प्लेट फार्म दिया है। ग्रामीण पत्रकारों की तमाम समस्याएं हैं जिनको स्व० बाबू जी नें उठाया गाँव जिले से प्रदेश स्तर तक सम्मान दिलाया है। आज मा० प्रदेश अध्यक्ष सौरभ जी कारवां को आगे बढ़ा रहे हैं।
जगत नारायण शास्त्री नें कहा बाबू बालेश्वर लाल जी की पुण्यतिथि ग्रामीण पत्रकार दिवस के रुप में मनाया गया यह। हम सब गौरवान्वित है।
अवधेश शिवहरे तहसील अध्यक्ष नें संस्थापक जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर सभी पत्रकार बन्धुओं को एक सूत्र में पिरोने का काम किया है।
इस गोष्ठी में सन्तोष कुशवाहा, हरीओम बाजपेयी, पप्पू गुप्ता, अरविन्द कुमार, दिनेश कुमार गुप्ता, शरद गुप्ता, राजेन्द्र सविता, रामपूजा गुप्ता, मंजुल मयंक द्विवेदी, शशी कान्त राजन, कमलेश कुमार, ओमप्रकाश गौतम अनन्द गुप्ता, श्रीराम गुप्ता, अमित भरद्वाज आदि मौजूद रहे।