बिना रिश्वत नहीं होता उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक ऑफ बड़ौदा में कार्य।


बिना रिश्वत नहीं होता उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक ऑफ बड़ौदा में कार्य।
डलमऊ। यह मामला उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक ऑफ बड़ौदा जलालपुर धई गदागंज रायबरेली का है जहां पर बिना सुविधा शुल्क के कोई भी कार्य नहीं किया जाता यह पीड़ित जय राम पुत्र ननकू गांव जलालपुर धई थाना गदागंज तहसील डलमऊ जनपद रायबरेली का है पीड़ित जय राम को किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए लगभग 2 महीने से चक्कर लगवाया जा रहा है उसके बाद किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया तो गया लेकिन मैनेजर साहब ने उस गरीब किसान से सुविधा शुल्क की मांग की वह गरीब किसान सुविधा शुल्क नहीं दे पाया और बैंक में जान अपना पैसा लेने के लिए आया तो उससे कहा कि पहले सुविधा शुल्क ₹5000 जमा करिए उसके बाद ही आपका पेमेंट निकलेगा तो पीड़ित किसान जय राम ने कहा कि साहब हम एक गरीब किसान हैं और खेती करने के लिए हमने के किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया था तो हम आपको ₹5000 सुविधा शुल्क कहां से दें इतने में मैनेजर साहब भड़क उठे और उस गरीब किसान जय राम को कहा कि यहां से भाग जाओ और दोबारा मत यहां आना करीब 65 70 साल का बुजुर्ग जयराम बड़ी दुखी मन से बैंक से वापस हो गया अगर यही कार्यशैली मैनेजर साहब की रही तो आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और कब तक यह सुविधा शुल्क का सिलसिला जारी रहेगा अब देखना है की उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक ऑफ बड़ौदा के उच्च अधिकारी इस मामले को कितना संज्ञान में लेते हैं और क्या कार्यवाही करते हैं l
डलमऊ रायबरेली से इंतजार सिंह की खास रिपोर्ट l

Leave A Reply

Your email address will not be published.