बाजार मे कुर्बानी के बकरों की जमकर की गयी खरीददारी

फतेहपुर। न्यूज वाणी बकरीद पर्व बाइस अगस्त को मनायी जायेगी जिसको लेकर अन्तिम बाजार के चलते शनिवार को बाकरगंज स्थिति बकर मण्डी में बडी संख्या में बकरे व्यापारियो द्वारा लाये कुर्बानी के लिये लोगो ने जमकर बकरो की खरीददारी की उधर बाजार में 40 हजार कीमत से अधिक के बकरे भी लोग देखते रहे। बकरमण्डी में देर रात तक बकरो की खरीददारी की गयी बाजार मालिक गुलाम जाफर एडवोकेट ने बताया कि सोमवार से लगातार बकरीद तक बकरो की बाजार लगायी जायेगी। खरीददारो की बडी संख्या में आमत के बाजार परिसर एवं लखनऊ राजमार्ग पर जाम की स्थिति को देखते हुये पुलिस बल की तैनाती की गयी थी।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी त्यौहार के अन्तिम बाजार पडने के चलते बाकरगंज स्थिति बकरमंण्डी में सुबह से ही व्यापारियो ने अपने माल को लाना शुरू कर दिया था। प्रातः नौ बजे से ही बकरमण्डी में खरीददारो की भीड उमडना शुरू हो गयी थी दिन चढते-चढते बाजार में पैर रखने की जगह भी नही बची थी। कुर्बानी के लिये लोगो ने अपने जेब की परवाह न करते हुये कीमती से कीमती तन्दुरूस्त बकरो की जमकर खरीददारी की। यह खरीददारी का शिलशिला देर रात तक चलता रहा अन्तिम बाजार के चलते बाजार के बाहर लखनऊ मार्ग पर पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही। बाजार मालिक गुलाम जाफर एडवोकेट ने बताया कि 40 हजार रूपये तक के बकरे आये है जिन्हे लोग खरीदने के लिये बोली लगा रहे है। बाजार मालिक श्री जाफर ने बताया है कि अन्तिम बाजार होने के चलते भीड तो जमकर उमडी और व्यापारियो द्वारा माल भी बडी तादात में लाया गया थां। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष की खरीददारी पर महगाई हावी रही उन्होने बताया कि व्यापारियो व खरीददारो की सुविधा के लिये बाजार परिसर में पेयजल की व्यवस्था भी की गयी थी श्री जाफर ने बताया की बाजार मे बकरों की बिक्री के लिए इलाहाबाद, इटावा, औरेया, अलीगढ़, लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव, कानपुर व मिर्जापुर के व्यापारी आये। वहीं खरीददारी के लिए काठमाण्डू, झारखण्ड, बंगाल तक के लोग बाजार मे बकरों की खरीददारी की। वहीं श्री जाफर ने बताया कि आज बाजार के बाद सोमवार से बकरा बिक्री के लिये बाजार लगायी जायेगी जो बकरीद के दिन तक लोग खरीददारी कर सकेगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.