हिंदू महासभा ने मनाई वीर सावरकर की जयंती – गोष्ठी में व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर डाला प्रकाश

फतेहपुर। भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के सेनानी, हिंदू हृदय सम्राट हिंदू महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर सावरकर की जन्म जयंती कार्यक्रम धूमधाम से कैंप कार्यालय आईटीआई रोड में उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर आरती हवन करके हिंदू राष्ट्र दिवस के रूप में मनाई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ चंद्र कुमार पांडेय ने किया। उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर अनेक वक्ताओं ने प्रकाश डाला। गोष्ठी को संबोधित करते हुए हिंदू महासभा के प्रदेश महामंत्री मनोज त्रिवेदी ने कहा कि विनायक दामोदर सावरकर ने अपने जीवन के लगभग 15 वर्ष अंडमान निकोबार की जेल में कठिन या तनाव के बीच बैल की तरह कोलू खींचकर हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां बांधकर तेल निकालना उनकी दिनचर्या थी। उनका अदम्य साहस ब्रिटिश हुकूमत के दांत खट्टे कर देता था। अब तक उनको भारत में न मिलना चिंता का विषय है। ऐतिहासिक तिथि 28 मई को देश के नए संसद भवन का उद्घाटन होने पर महासभा के कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार की प्रशंसा करते हुए वीर सावरकर को शीघ्र ही भारत रत्न देने की मांग किया। जयंती कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रामगोपाल शुक्ला, जिला प्रवक्ता स्वामी रामाश्रय, करण सिंह पटेल, शशिकांत मिश्रा, श्रवण कुमार राजपूत, शिवाकांत तिवारी, नरेश विश्वकर्मा, महिला जिलाध्यक्ष संगीता गुप्ता, सरला सिंह, पूजा पांडेय मोबना वारसी उपस्थित रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.