31 मई तक रजिस्ट्रेशन रिटर्न प्रेषित करें व्यापारी: देवेंद्र – निर्धारित तिथि के बाद प्रतिदिन 100 रूपये लगेगा विलंब शुल्क

फतेहपुर। खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन व उद्योग व्यापार मण्डल की संयुक्त बैठक रविवार को आयोजित हुई। जिसमें सहायक आयुक्त खाद्य देवेन्द्र पाल सिंह ने संगठन को अवगत कराया कि प्रोडक्शन की श्रेणी वाले बड़े व लघु उद्योगों में राइस मिलर्स, आटा मिलर्स, नमकीन, कचरी, पापड़, बेवरेजेज, मिल्क, पेयजल, पेकेजिंक, रिलेबर रिपेकर निर्यातक श्रेणी के समस्त व्यापारी बन्धु 31 मई के पूर्व पोर्टल के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन रिटर्न प्रेषित कर दें। ऐसा न करने पर 31 मई के बाद प्रतिदिन 100 रुपये विलंब शुल्क देय होगा।
बैठक को संबोधित करते हुए उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने सभी उद्योग बंधुओ से अपील करते कहा कि समय सीमा के अंदर रजिस्ट्रेशन रिटर्न दाखिल कर दें। विलंब शुल्क से बचे। विभाग का हेल्पलाइन नंबर 1800112100 एवं ई-मेल पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन रिटर्न, नवीनीकरण, वार्षिक रिटर्न, विलंब शुल्क दाखिल किए जा सकते है। इसलिए समयानुसार शासनादेश का पालन करते हुए नियमावली का पालन करें। बैठक में औषधि निरीक्षक विनय कृष्ण यादव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामबाबू, कार्यालय सहायक मिथुन कुमार उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.