बालू का अवैध खनन परिवहन बदस्तूर जारी, त्रिपाल से ढकी गाडी

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

बांदा। जिले में अवैध खनन परिवहन जोरों पर । लाल सोने की लूट में शामिल पिकअप लोडर आटो समेत कई गाड़ियां संलिप्त। जिला खनिज अधिकारी अर्जुन सिंह सोया है गहरी नींद।
डीएम के आदेश के बाद पांच दिनों में पकड़े गए 70 वाहन
मामला कोतवाली नगर बांदा अंतर्गत भूरागढ़ पुल से सामने आ रहा है जहां भूरागढ़ पुल के नीचे नदी से अवैध तरीके से बालू निकाल कर पिकअप लोडर आटो द्वारा परिवहन किया जा रहा है
आपको बता दें कि भूरागढ़ पुल के नीचे खनन का कोई आदेश नहीं है न ही पट्टा है जहां बांदा के कर्बला रोड पदमाकर चौराहे के रास्ते से नीली पीली त्रिपाल ढककर बालू से लदे पिकअप लोडर आटो फर्राटा मारते हुए निकल रहे हैं इन पर नहीं हो रही किसी प्रकार की कोई कार्यवाही । आखिर बालू का अवैध परिवहन करने वालों को किसका संरक्षण प्राप्त । लगातार दस दिनों से मीडिया में अवैध खनन व परिवहन की खबरें चलने के बाद डीएम बांदा दुर्गा शक्ति नागपाल ने टास्क फोर्स टीम का गठन कर अभियान चलाकर कार्यवाही के आदेश दिए थे
वहीं जिलाधिकारी के आदेश से गठित टास्क फोर्स द्वारा अवैध परिवहन के आरोप में पकड़े गए वाहन
डीएम के सख्ती के बाद पांच दिनों में परिवहन कर रहे 70 अवैध वाहन पकड़े गए
जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल द्वारा दिए गए निर्देश के अनुपालन में गठित टास्क फोर्स द्वारा 20 मई से 24 मई 2023 तक संयुक्त अभियान चलाकर बालू/मोरम व गिट्टी/पत्थर के अवैध परिवहन के आरोप में वाहनों को पकड़ा गया है।
बता दें कि 25 वाहन थाना मटौंध और 10 वाहन थाना नरैनी तथा 8 वाहन चौकी पपरेंदा थाना चिल्ला तथा 8 वाहन चौकी कुरसेजा/थाना तिंदवारी और
5 वाहन चौकी कालू कुआं थाना कोतवाली नगर 4 वाहन बबेरू और 3 वाहन कोतवाली देहात।
2 वाहन चौकी खपटिहा थाना पैलानी व 2 वाहन चौकी कृषि विश्वविद्यालय थाना कोतवाली नगर बांदा 2 वाहन थाना पैलानी।
1 चौकी ओरन थाना बिसंडा की सुपुर्दगी में दिया गया है।
जिलाधिकारी बांदा दुर्गा शक्ति नागपाल ने इसके अलावा अतिरिक्त आदेश 25 मई को जनपद बांदा में गिट्टी/पत्थर के स्वीकृत खनन पट्टों की प्रत्येक 3 माह में जांच हेतु राजस्व विभाग व खनन विभाग की संयुक्त टीम गठित करते हुए रोस्टर जारी किया गया है।
लेकिन खनिज अधिकारी बांदा की चुप्पी से कार्यशैली पर भी सवाल खड़े होना लाजमी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.