फतेहपुर। जनपद में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति एवं राजस्व (विद्युत बिल वसूली) से सम्बंधित कार्याे की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। विद्युत बिल वसूली की गयी के बारे में जानकारी की और बकायेदारों के जो विद्युत कनेक्शन काटे गए हैं एवं जो विद्युत संयोजन के लिए बचे है कि निगरानी बनाये रखे कही अवैध रूप से कटिया से तो नही विद्युत का उपयोग कर रहे है। उन्होंने निर्बाध विद्युत आपूर्ति की बिंदुवार समीक्षा की। जनपद में पुनरोत्थान वितरण क्षेत्र सुधार योजना के अंतर्गत विद्युत संम्बंधी कराये गए कार्याे की प्रगति के बारे में बिंदुवार जानकारी की। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओ को निर्देशित किया कि बनाये गए कार्ययोजना के अनुसार विद्युत संम्बंधी कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय से पूरा कराये के लिए मानव संसाधन की संख्या बढ़ाकर कार्य मे तेजी लाते हुए विद्युत संम्बंधी कार्य पूर्ण कराये जिससे कि जनपद को निर्बाध रूप से विद्युत उपलब्ध हो सके और जो कार्य कर रहे है उसकी फोटोग्राफ्स भी उपलब्ध कराए। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि इस योजना के तहत जो कार्य किये जा रहे है, में सतत निगरानी बनाये रखे साथ ही विद्युत संम्बंधी कार्याे में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक, अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता सदर, बिन्दकी, खागा एवं समस्त एसडीओ व कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे।