फ़तेहपुर। नगर पालिका के संविदा कर्मचारियों के एरियर व पीएफ भुगतान कराये जाने की मांग को लेकर पूर्व सभासद व अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण समिति के सदस्य धीरज बाल्मीकि ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मामला संज्ञान में लेने व निस्तारण कराये जाने की मांग किया। सीएम को भेजे पत्र में पूर्व सभासद व अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण समिति के सदस्य धीरज बाल्मीकि ने बताया कि नगर पालिका परिषद फतेहपुर में संविदा कर्मचारियों की सर्विस को 17 साल हो गए। कर्मियों के बेटे बेटियों की शादी विवाह एव बीमारी के लिए पैसों की आवश्यकता पड़ती रहती है जबकि नगर पालिका द्वारा कर्मियों को पुराना एरियर नही दिया गया ससथ ही पीएफ का भी लेखा-जोखा नहीं दिया जा रहा है। कर्मियों के द्वारा समय समय पर मंत्रियों तथा सम्मानित आयोगों के सदस्य और निगरानी समिति के सदस्यों को इस संबंध में ज्ञापन दिया जाता रहा है व नगर पालिका चेयरमैन को इस बाबत कई बार ज्ञापन दिया जा चुका है परंतु आज तक संविदा कर्मचारियों को एरियर तथा तमाम बकाया पैसे का भुगतान नहीं किया गया है। पालिका परिषद का संविदा सफाई कर्मचारी आर्थिक रूप से परेशान है उनके ऊपर आर्थिक मानसिक दबाव बना रहता है कर्मचारियों का पुराना पीएफ व एरियर का पैसा मांगने पर उनको तरह-तरह की नौकरी से निकालने की हटाने की धमकी दी जा रही है उन्होंने कर्मचारियों के बकाया भुगतान कराये जाने की मांग किया।