जिला महिला चिकित्सालय साथिया केंद्र पर मनाया गया माहवारी स्वच्छता दिवस

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

बांदा। जिला महिला चिकित्सालय साथिया केंद्र पर माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया गया साथिया केंद्र पर काउंसल वंदना तिवारी ने बताया समाज में अभी भी मासिक धर्म जैसे मुद्दों पर खुलकर चर्चा नहीं होती है, जिस कारण किशोरियों में और महिलाओं द्वारा, अभी भी मन में कहीं ना कहीं झिझक है इस झिझक को तोड़ने के लिए इस मुद्दे पर खुलकर चर्चा करना चाहिए जिससे आने वाली समस्या किशोरियों को सही स्वस्थ के रूप में दे सकें और शही इलाज हो सके इस प्रकार आज महिला चिकित्सालय साथिया केंद्र में 29 मई को विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया गया काऊसंल वंदना तिवारी ने किशोरियों को बताया कि मासिक धर्म के दौरान साफ-सफाई ना रखने से बैक्टीरियल एवं इंफेक्शन होने की संभावना होती है अतः माहवारी के समय साफ-सफाई और संतुलित भोजन लेना अति आवश्यक है, इन्हीं संबंध पर जानकारी दी गई और किशोरियों को मासिक धर्म के बारे में विस्तार से जानकारी अवगत कराई गई एवं आज किशोरियों को सेनेटरी पैड और आयरन की गोली का वितरण की गई वा संबंधित जानकारी, वंदना तिवारी द्वारा बताई गई,,

Leave A Reply

Your email address will not be published.