कोर्रही में बदमाशों ने बैंक लूटने का किया प्रयास, मुठभेड़ में तीन बदमाशों के पैर में लगी गोली

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

बिसंण्डा/बांदा। थाना बिसंडा क्षेत्र के ग्राम कोर्रही में आर्यावर्त बैंक में लूटने का प्रयास कर रहे 7 बदमाशों में से 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 29 मई 2023 को समय करीब 05:30 बजे थाना बिसंण्डा क्षेत्र के ग्राम कोर्रही में आर्यावर्त बैंक में 7 बदमाशों द्वारा लूटने का प्रयास किया गया। बैंक मैनेजर द्वारा इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा कांबिंग करते हुए 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसमें 03 बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी। जिनको उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। बदमाशों के पास 03 अवैध तमंचे मिले हैं। मौके पर फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वायड सहित कई थानों की पुलिस बल मौजूद है। 03 अभियुक्त मौके से फरार हैं,जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों में नीतेश कुमार महावर पुत्र अशोक कुमार महावर उम्र करीब 21 वर्ष निवासी ग्राम डीड वाना थाना लालसोठ जनपद दौसा राजस्थान
2. सूरज कुमार महावर पुत्र जगदीश कुमार महावर उम्र 22 वर्ष निवासी उपरोक्त
3. भगवानवा उर्फ हेमचंद पुत्र राधेश्याम पटेल उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम कैरी थाना बिसंडा
4. राकेश मीणा पुत्र गोपाल निवासी रिद्धि सिद्धि, थड़ी के पास प्लॉट नंबर 18, गोपालपुरा बाईपास, जनपद जयपुर राजस्थान

फरार अभियुक्तों में अनवर पुत्र गुलाम मोहम्मद निवासी फतेहपुर मशवानी थाना कोतवाली फतेहपुर 2. सलमान उर्फ सद्दाम निवासी ग्राम चिल्ला ललौली
3. इमरान पुत्र सिरताज पहलवान उम्र 21 वर्ष निवासी हरदौली बबेरू जिला बांदा फरार है।

बिसंण्डा थाना क्षेत्र के कोर्रही गांव में दिनदहाड़े बदमाशों ने बैंक लूटने का प्रयास किया। अवैध असलहो से लैस होकर बदमाशों ने किया फायर। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कॉम्बिन कर की घेराबंदी। घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन मौजूद रहे। मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों के पैर में गोली लग गई है । 4 बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार करने कामयाब रही। मुठभेड़ में घायल हुए तीन बदमाशों को जिला अस्पताल भेजा गया है। तीन बदमाश पुलिस की गिरफ्त से दूर है। फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसपी द्वारा टीमें गठित की गई है। घटना बांदा जिला के बिसंडा थाना क्षेत्र कोर्रही आर्यावर्त बैंक की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.