राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन  किया गया।

रोहित सेठ 

 

 

वाराणसी।   राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित पर्यावरण दिवस (मिशन लाइफ) के अंतर्गत 30/05/2023 को स्मार्ट क्लास, मानविकी संकाय, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में 50 स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया। भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में प्रोफ़ेसर आनंद शंकर चौधरी, इतिहास विभाग, डॉ. सुरेंद्र प्रताप सिंह, हिंदी विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने योगदान दिया। भाषण प्रतियोगिता का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. रविंद्र कुमार गौतम एवं डॉ. पारिजात सौरभ ने किया। प्रोफेसर आनंद शंकर चौधरी ने कहा कि हमारा सारा जीवन पर्यावरण पर निर्भर करता है। यह हमारे जीवन को निर्देशित करता है और हमारे उचित विकास और वृद्धि को निर्धारित करता है।सामाजिक जीवन के अच्छे और बुरे गुण हमारे प्राकृतिक वातावरण की गुणवत्ता पर निर्भर करते हैं। डॉ. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण बीते डेढ़ वर्षो में दुनिया पूरी तरह बदल गई है। इन बदली हुई परिस्थितियों ने मनुष्यों को प्रकृति और इसके पर्यावरण के प्रति नए सिरे से सोचने पर विवश किया है। अब तक मनुष्य प्रकृति को तरह-तरह से अपने वश में करने का उपाय कर रहा था, लेकिन एक छोटे से वायरस के आगे पूरा मानव समुदाय असहाय नजर आ रहा है। फिलहाल अभी के लिए कोरोना ने पर्यावरण के प्रति इंसान को अपने बर्ताव में बदलाव लाने की चेतावनी तो दे ही दी है।

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आयुषी, द्वितीय विकास कुमार गुप्ता और सुजीत यादव, तृतीय अंकित कुमार तथा अनुपम मिश्रा एवं प्रिया सिंह को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। सभी स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. रविंद्र कुमार गौतम ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर पारिजात सौरभ एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ रविंद्र कुमार गौतम ने किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर हंसराज, डॉक्टर ध्यानेंद्र मिश्रा तथा इतिहास विभाग के डॉ अंजना वर्मा, डॉ अलका पांडे, डॉ अंजू सिंह, डॉ अनिरुद्ध तिवारी, डॉ वीरेंद्र प्रताप आदि अध्यापक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.