चोलापुर पुलिस का बेहतरीन कारनामा प्रार्थी को ही बंद किया हवालात में

रोहित सेठ 

 

वाराणसी।  मुन्नी देवी पत्नी स्वर्गीय राम बहाल मौर्या ग्राम नियारडीह परगना कटेहर तहसील सदर थाना चोलापुर जिला वाराणसी की निवासिनी है प्रार्थिनी मुन्नी देवी ने कई बार थाने और चौकी पर प्रार्थना पत्र दिया की लेखपाल द्वारा गलत रिपोर्ट लगाई गई है फिर भी प्रशासन उनकी बात न सुनकर उल्टा प्रार्थिनी के पुत्र रामकुमार को हवालात में डाल दिया गया क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा शंकर उर्फ सुरेंद्र पुत्र स्वर्गीय रामलोचन को लाभ पहुंचाने व प्रार्थना के मकान को अवैध ढंग से गिराने के लिए श्रीमान जी के समक्ष गलत रिपोर्ट भी प्रेषित की गई प्रार्थिनी एवं उसका लड़का थाने के चक्कर लगाते लगाते परेशान हो गए

अपर जिलाधिकारी प्रशासन वाराणसी के आदेश का अनुपालन करते हुए तहसीलदार सदर वाराणसी द्वारा शंकर और सुरेंद्र पुत्र स्वर्गीय राम लोचन के विरुद्ध आख्या नंबर 866 रकबा 11 ईयर में से 2 एयर पर अवैध कब्जे से बेदखली का आदेश दिनांक 20-2- 2021 को पारित हो गया है परंतु आज तक उसका अनुपालन नहीं हो सका चक मार्ग पर विपक्षी द्वारा अवैध ढंग से निर्माण का कार्य करा रहे थे तो प्रार्थना का पुत्र रामकुमार उस प्रकरण की सूचना देने थाने पर पहुंचा तो चोलापुर एसएचओ द्वारा प्राथमिक के पुत्र रामकुमार को ही बंद कर दिया गया प्रार्थी ने तहसीलदार सदर वाराणसी के आदेश दिनांक 20-2-2021 का अनुपालन करते हुए चक मार्ग को कायम कराते हुए खड़ंजा लगवाए जाने की अपील डीएम से प्रार्थना पत्र के माध्यम से आज 30-05-2023 को पुनः की है प्रार्थनी पैर से भी विकलांग है जिलाधिकारी के प्रतिनिधि ने जांच कराने के आदेश दिए हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.