ब्यूरो संजीव शर्मा
इटावा पुलिस द्वारा ACJM माननीय न्यायालय इटावा के घर चोरी करने वाले एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार । कब्जे से चोरी किये गये 50,000/- रूपये बरामद ।
इटावा अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन,कानपुर व पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
वादी राजन कुमार गौड ACJM इटावा द्वारा थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पर तहरीर दी गयी कि दिनांक 31.05.2023 को जब वह कार्य सरकार हेतु अपने औपचारिक आवास मण्डी सचिव के गेस्ट हाउस से न्यायालय इटावा गये थे तभी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके आवास के ताले तोड़कर 80,000/- रूपये चोरी कर लिये गया है, सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पर मु0अ0सं0 145/23 धारा 380/454 भादवि पंजीकृत किया गया था तथा घटना के सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा थाना फ्रेण्डस कालोनी से टीम का गठन किया गया था ।
मा0 राजन कुमार गौड ACJM इटावा के औपचारिक आवास से हुयी चोरी की घटना के सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा गठित टीम को दिये गये निर्देशों के क्रम में की रात्रि को थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत भ्रमणशील रहकर संदिग्ध व्यक्ति /वाहन चैकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान एक अपचारी बालक को मंडी पुल के नीचे फर्रूखाबाद रोड से गिरफ्तार कर लिया गया ।
पकडे गये अपचारी बालक की पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 50,000/- रूपये बरामद किये गये जिनके सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि मेरे व मेरे साथी फरहान द्वारा दिनांक 31.05.2023 को मण्डी सचिव के गेस्ट हाउस से 80,000/- रूपये चोरी किये गये थे । उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 145/23 धारा 380/454 भादवि में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी है । नोट अभियुक्त के बयान के आधार पर फरहान पुत्र असलम निवासी मेवाती टोला थाना कोतवाली जनपद इटावा का नाम प्रकाश में आया है जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम निरन्तर प्रयासरत है । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम जुनेद पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला मेवाती टोला थाना कोतवाली जनपद इटावा उम्र 14 वर्ष । जिसमें मुकदमा 01.मु0अ0सं0 145/2023 धारा 380/454/411 भादवि थाना फ्रेंड्स कॉलोनी जनपद इटावा। पंजीकृत किया गया जिसके पास से 01. 50,000/- रूपये । 02. 01 पैन्ट व 02 शर्टचोरी किये गये पैसों से खरीदी गयी । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक रमेश सिंह प्रभारी थाना फ्रेंड्स कॉलोनी, उपनिरीक्षक राजीव कुमार , उपनिरीक्षक प्रेमचन्द्र , हेड कांस्टेबल बबलू अली, हेड कांस्टेबल नौवरत्न सिंह