बरहीपुरा जैन मंदिर मे पाठशाला में किए गए पुरस्कार वितरित मुनि श्री अनुमान सागर जी महाराज के प्रेरणा एवम् आशीर्वाद से शुभारंभ
ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा-ग्रीष्म कालीन के मौसम मे बच्चों को जैन धर्म के बारे मे जानकारी दी जा रही है श्री पारसनाथ दिंगबर जैन मंदिर बरहीपुरा मे मुनि श्री 108 अनुमान सागर महाराज जी के आशीर्वाद एंवम् प्रेरणा से चल रही है पाठशाला में बाल वर्ग के बच्चों की क्लास संभव भैया जी और शिशु वर्ग अभिषेक भैया जी ने बच्चों को पढ़ाया है जिसमें शिशु वर्ग के बच्चों की मौखिक परीक्षा और बाल वर्ग लिखित परीक्षा ली गई थी जिसमें बच्चों ने शिशु वर्ग में अनिमेष जैन प्रथम अनुप्रेक्षा जैन द्वितीय अनंत जैन द्वितीय आलिया जैन तृतीय और बाल वर्ग मे अर्नव जैन प्रथम दर्षित जैन द्वितीय सुजस जैन तृतीय स्नेहा जैन व पुस्कार वितरित किये।
संचालक मुकुल जैन सीए एवं ब्यूटी जैन ने बताया कि बच्चों की क्लास सुबह 7 :00 से 9:00 तक शाम 7:00 से 8:30 तक पढ़ाया जाता है जिस किसी बच्चों को पाठशाला सम्मिलित होना हो तो मंदिर जी समय पर आकर संपर्क करें। सभी लोगों से निवेदन है कि अपने अपने बच्चों को इस पाठशाला में जरूर भेजें जिससे बच्चों जैनधर्म के बारे जानकारी मिल सके। जिसमे मंदिर के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।