दबंग की दबंगई से परेशान महिला परिवार सहित पहुंची डीएम के चौखट

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

नरैनी/बांदा। दबंग की दबंगई से परेशान परिवार ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को लिखित शिकायत पत्र देकर लगाई गुहार।

मामला जिला अधिकारी कार्यालय परिसर बांदा से प्रकाश में आया है जहां पर पीड़िता नीलम मिश्रा पत्नी अजय मिश्रा निवासी कांशीराम कालोनी मुहल्ला जवाहर नगर नरैनी थाना तहसील – नरैनी जिला बांदा ने जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि हमारे पास कोई घर ना होने के कारण हम सब कलोनी में सपरिवार सहित रहते चले आ रहे हैं। आगे बताया कि

सत्येंद्र निवासी गौरव बाबा कस्बा अतर्रा जिला बांदा कई वर्षों तक काशीराम कॉलोनी नरैनी में रहता रहा है सरकारी नौकरी में व सत्येंद्र के अपराधिक क्रिया कलापों के कारण कॉलोनी से अनाधिकृत व अपात्र की स्थिति में कांशीराम कालोनी से निकाल दिया गया है जिससे सत्येंद्र बेवजह खुन्नस खाए हैं ।

सत्येंद्र कई बार जानबूझकर विद्युत बोर्ड खराब करके चला गया है कि जिससे हम सब परेशान होकर भाग जाएं विद्युत नहीं होने की स्थिति में मासूम बच्चे खुले‌ में सोने के लिए मजबूर हैं तो सत्येंद्र 5 – 6 अज्ञात लोगों के साथ मुंह बांधकर आता है और सोते हुए लोगों को डेला पत्थरों से वार करता है जिससे बाहर ना सो सके तथा अमानवीय गाली गलौज करने के साथ साथ
मारपीट पर आमादा होता है और जान से मारने की धमकी देता है। आगे पीड़िता ने कहा कि ‌यदि

किसी भी व्यक्ति के साथ कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो उक्त दबंग सत्येंद्र के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही की जावे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.