मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ
बांदा । ग्राम प्रधान और तालाब का पट्टा धारक मइयादीन पुत्र बदलुवा की रिपोर्ट दर्ज करवाकर स्थलीय जांच कराकर कानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिया लिखित शिकायत पत्र
पीड़ित संजय पुत्र रामकुमार प्रजापति निवासी ग्राम सहेवा विकासखंड महुआ थाना गिरवा तहसील अतर्रा जिला बांदा ने जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को दिए गए शिकायती पत्र में बताया है कि
विगत वर्ष ग्राम प्रधान अशोक पुत्र खेलन कुशवाहा और तालाब के पट्टाधारक मइयादीन पुत्र बदलुवा दोनों लोगों ने तालाब को खुदवाया व मिट्टी भीटा में न डालकर महंगे दामों में बेचा व तालाब के बीच में बहुत बड़े बड़े गड्ढे खुदवा दिया जिनमें काफी पानी भर गया था।
उन गड्डो में 27 मई 2023 को संजय उम्र 9 वर्ष व आशीष पुत्र भूरेलाल उम्र 10 की मृत्यु पानी में डूबने से हो गई है। तथा पूजा उम्र 9 वर्ष व पवन 9 वर्ष व अरविंद 9 वर्ष मरते मरते बच गये है। जिलाधिकारी से मांग है कि
ग्राम प्रधान व म इयादीन की मनमानी से बच्चों की मृत्यु हुई है अगर तालाब सही तरीके से खुदाई कराते तो शायद बच्चे न मरते ।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी बांदा से
मांग की है कि उक्त प्रकरण में उचित जाच करवाकर कानूनी कार्यवाही करें।