मोहनसराय के किसानों की जमीन सरकार को छोड़ना ही पड़ेगा, किसान महापंचायत में जुटे कई हजार किसान और बढ़ेगा कारवां-शशिप्रताप सिंह
रोहित सेठ
वाराणसी। बैरवन ग्राम मोहनसराय वाराणसी में विगत दिनों किसानों पर लाठीचार्ज महिलाओ बच्चों पर जुल्म तथा बेकसूर किसानों पर मुकदमा कर जेल भेजे जाने के खिलाफ राष्ट्रीय समता पार्टी नेप कांग्रेस पार्टी अपना दल कमेरवादी आप के कार्यकर्ता किसान संघर्ष समिति के बैनर तले मोहनसराय में हजारों किसानों के बीच महापंचायत में हुआ फैसला चलता रहेगा और बढ़ता रहेगा कारवां
रासपा अध्यक्ष शशिप्रताप सिंह ने कहा कि अब क्रमिक धरना चलेगा 24 घण्टे लोग वहां पर बैठेंगे मोहनसराय ही किसानों का जिलामुख्यालय होगा कल से लगातार किसानों की संख्या बढ़ेगी
किसान संघर्ष समिति मुख्य संयोजक विनय शंकर राय मुन्ना तथा संयोजक गगन प्रकाश यादव के नेतृत्व में यह आंदोलन आगे बढ़ता रहेगा
मुख्य रूप से उपस्थित रासपा
प्रदेश अध्यक्ष रामबचन यादव कांग्रेस प्रवक्ता संजीव सिंह कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल रासपा जिलाध्यक्ष विजय सोनकर, रासपा प्रदेश सचिव गुलाब राजभर, रासपा प्रदेश संगठन मंत्री रवि सिंह पटेल, सपा से विवेक यादव, धर्मेंद्र कनॉजिया अमलेश पटेल, शिवकुमार सिंह दिलीप पटेल, उमेश मौर्या, सैंकड़ो महिलाये सैकड़ो किसान मौजूद रहे