लक्ष्य के अनुरूप समूह का करें गठन: सीडीओ – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने जनपद में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यों समूह गठन, वीओ गठन, रिवाल्विंग फंड, सीआईएफ, वीआरएफ, महिला किसान, इंटरप्राइजेज उत्पाद ट्रैकिंग, प्रोड्यूसर ग्रुप, पुष्टाहार निर्माण इकाई आदि की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप समूह गठन का कार्य सुनिश्चित किया जाये। समूह द्वारा बनाये गए उत्पादों की ट्रैकिंग कर उचित बाजार दिलाया जाये। टीएचआर प्लांट द्वारा बनाये जा रहे पुष्टाहार का निरंतर अनुश्रवण करते रहें। उन्होंने कहा कि बीसी सखी, समूह सखी, आजीविका सखी आदि जिनका मानदेय दिया जाना है अभी तक लंबित है। उसकी समिति बनाकर जांच कराते हुए रिपोर्ट से अवगत कराये। इस अवसर पर डीसीएनआरएलएम लालजी यादव, जिला समन्वयक एवं ब्लॉक समन्वयक संगीत संबंधित उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.