फतेहपुर। 22 वां स्पोर्ट्स इंडिया समर कैंप 2023 के अवसर पर स्पोर्ट्स इंडिया ट्रस्ट द्वारा सभी खेलो में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को किट वितरित की गयी। इस दौरान प्रशिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
शहर के पक्का तालाब स्थित ब्रिलियंट ओरिएंटल स्कूल ग्राउंड पर चल रहा है। स्पोर्ट्स इंडिया (ट्रस्ट) के समर कैंप में ट्रस्ट की ओर से बच्चों को मोहम्मद जमाल द्वारा क्रिकेट की किट प्रदान की गयी। जबकि आसिफ जुबैर ने बच्चों को फुटबॉल की किट दी। इस मौके पर ब्रिलियंट स्कूल के प्रबंधक वासी हुसैन ने सभी खेलो के कोच को सम्मानित किया। स्पोर्ट्स इंडिया (ट्रस्ट) अध्यक्ष व जिला फुटबॉल संघ के सचिव आसिफ जुबैर फैजी ने बताया कि यह कैंप एक माह तक चलेगा। जिसमें फुटबॉल के लिये मोहम्मद मारूफ, क्रिकेट इसरार अहमद राजू, मोहम्मद जमाल, बैडमिंटन की कोचिंग फेमिना खान द्वारा दी जा रही है। स्पोर्ट्स इंडिया के समर कैंप 2023 में बच्चों को अच्छी प्रैक्टिस के साथ-साथ अनुशासन पर भी काम किया जाएगा।
Prev Post
लक्ष्य के अनुरूप समूह का करें गठन: सीडीओ – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक
Next Post