मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ
बांदा। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत जनपद-बाँदा में प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु संचालित निःशुल्क कोचिंग सत्र 2023-24 नवीन अभ्यार्थियों के चयन हेतु दिनांक 04 जून 2023 की प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे के मध्य डी०ए०बी० इंटर कालेज, बाँदा के 10 कक्षों में श्रीमती गीता सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी, बाँदा के निर्देशन में अभ्युदय निःशुल्क कोचिंग एवं राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के 20 अध्यापको की उपस्थिति में प्रवेश परीक्षा सकुशल सम्पन्न करायी गयी।
प्रवेश परीक्षा में सिविल सेवा / पी०सी०एस० के 328, नीट (मेडिकल) के 105, जे०ई०ई० ( इंजीनियरिंग) के 49 एवं एन०डी०ए० / सी०डी०एस० के 47, कुल 529 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। उक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम सम्भावित तिथि 12 जून 2023 (सोमवार) को घोषित किया जाएगा। परीक्षा परिणाम की जानकारी समस्त अभ्यर्थी डी०ए०वी० इंटर कालेज, बाँदा के नोटिस बोर्ड, जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय, बाँदा के नोटिस बोर्ड एवं व्हाट्सअप के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।