रोहित सेठ
वाराणसी। विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति जी के निर्देशानुसार विश्व हिंदू महासंघ प्रदेश के सभी पदाधिकारी 5 जून को सूर्य को जल देकर योगी जी के जन्मदिन के महोत्सव का शुरुआत किया। इसी क्रम में डॉक्टर गीता रानी प्रदेश मंत्री (मातृशक्ति)हरीश्चंद्र पार्क मैदागिन वाराणसी पहुंचकर छोटे-छोटे बाल गोपाल के साथ गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ जी महाराज का तिलक किया आरती किया और गौरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ जी के जयकारे लगाए। डॉ गीता रानी ने बताया कि बच्चों ने योगी जी के जन्मदिन में बहुत ही उत्साह दिखाया। योगी जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर बच्चों एवं आम जनता को बनारसी मिष्ठान जलेबी से मुंह मीठा कराया गया। योगी जी के जन्मदिन के
कार्यक्रम में विशेष सहयोग राजनंदनी से ने किया। राजनंदनी सेठ बनारस की बेटी है जो बच्चों को निशुल्क कराटे आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देती है।