व्यापार मंडल ने जसवंतनगर के व्यापारियों के उत्पीड़न के विरोध में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

इटावा।जसवंत नगर में नगर पालिका प्रशासन व प्रशासनिक अमले के द्वारा जसवंत नगर के व्यापारियों के उत्पीड़न के विरोध में सोमवार को जसवंत नगर के व्यापारियों ने बाजार बन्द कर विरोध प्रदर्शन किया तथा नगर पालिका प्रशासन जसवंत नगर व जिलाधिकारी को संम्बोधित ज्ञापन इटावा आकर अति.मजिस्ट्रेट को सौंपा।
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित, महामंत्री रिषी पोरवाल,रिषी कान्त चतुर्वेदी,अशोक क्रांतिकारी,जसवंत नगर अध्यक्ष अतुल जैन बजाज, महामंत्री राजीव यादव,नगर उपाध्यक्ष चेतन जैन आदि व्यापारी नेताओं के नेतृत्व में सैकड़ो व्यापारियों ने सड़कों पर उतर कर प्रशासन के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया,व्यापारी नेताओं ने कहा कि जबरन द्वेष पूर्वक अतिक्रमण अभियान के बहाने जसवंतनगर के दुकानदारों का शोषण व दुकानदारों के साथ अभद्रता उनकी संपत्ति का नुकसान आदि की घटना निंदनीय है,व्यापारी नेताओं का कहना है,कि नगर पालिका प्रशासन टूटी हुई दुकानों की पुनः मरम्मत कराये और दुकानों के मानक तय कर दे। इस अवसर पर जिला कमेटी के कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी,जिला उपाध्यक्ष पावेन्द शर्मा,युवा जिला अध्यक्ष मु.रियाज,महिला जिला अध्यक्ष अर्चना कुशवाहा सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.