श्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिवस गौशाला में कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

बांदा। जिला मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने प्रेस नोट के माध्यम से अवगत कराया विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री भिखारी प्रजापति के निर्देशानुसार सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में श्री योगी आदित्यनाथ जी का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ 05 जून से 11 जून तक मनाया जा रहा है।

मीडिया प्रभारी ने अवगत कराते हुए बताया कि इसी के अंतर्गत बांदा जनपद के हटेटी पुरवा स्थित स्थाई गौशाला में विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के तत्वाधान में गोवंश को गुड़ खिलाकर एवं फूल माला पहनाकर श्री योगी आदित्यनाथ जी का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित समिति के जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री भिखारी प्रजापति के निर्देशानुसार सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के हर जिले तथा तहसील स्तर पर जन्मोत्सव कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम के साथ आयोजित किया जा रहा है।

इस मौके पर गौशाला में कार्यरत कर्मचारियों का समिति के द्वारा फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया। आगे जिलाध्यक्ष ने बताया कि गौशाला में एक घायल गोवंश भी मिली जोकि एक दुर्घटना में घायल हो गई थी , गोवंश के इलाज हेतु तुरंत चिकित्सीय टीम को उपचार हेतु बुलाया गया जिसके अन्तर्गत डॉक्टर त्रिवेणी शंकर दुबे अपनी टीम के साथ मौके पर आए और गोवंश का इलाज किया। मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश महामंत्री मातृशक्ति श्रीमती संतोष मिश्रा जी उपस्थित रहे

इस दौरान कार्यक्रम में मातृशक्ति जिलाध्यक्ष पार्वती गुप्ता जिला प्रभारी गौ रक्षा समिति सुरेश कान्हा जिला मीडिया प्रभारी मितेश कुमार जिला प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति वीरेंद्र कुमार गुप्ता नगर अध्यक्ष कुलदीप नामदेव गोपाल शर्मा सहित तमाम पदाधिकारी लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.