श्री अशोक बाजपेई सम्मान से नवाजी गईं युवा कावयित्री आफरीन – चोराई निवासी कवयित्री के पिता करते हैं मजदूरी – युवा रचनाकार महिमा मौर्य भी हो चुकी सम्मानित

हथगाम/फतेहपुर। विकास खंड क्षेत्र के अकबरपुर चोराई की छात्रा रहीं आफरीन बानो अपनी काव्य प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए न केवल भारत के श्रेष्ठ कवि एवं कवियत्री के साझा संकलन में स्थान पाया है बल्कि जाने-माने लेखक एवं विचारक डॉ अशोक वाजपेई के नाम से शुरू किए गए श्री अशोक वाजपेई सम्मान पत्र से उन्हें को नवाजा गया है। विशेष सहयोग एवं प्रोत्साहन अकबरपुर चोराई के प्रधानाचार्य प्रमोद द्विवेदी द्वारा प्रदान किया गया और उन्हें काव्य रचना की ओर प्रेरित किया गया। आफरीन बानो इस समय गणेश शंकर विद्यार्थी इंटर कॉलेज हथगाम में 11 वीं की छात्रा हैं। अकबरपुर चोराई की रहने वाली आफरीन के पिता मोहम्मद खालिद मजदूरी करते हैं।
उनकी कविता-वह मुझे जीना सिखा रही थी, श्रेष्ठ कविता के रूप में चयनित की गई है। हाथों की लकीरों को देखा, वो मुझे कुछ समझा रही थी। मैंने नजरें उठाकर देखा तो, वो कुछ इस तरह मुस्कुरा रही थी। मैंने कहा-ऐ कमबख्त, तू इतनी अजीब क्यों है? तेरी वजह से यहां कोई, बदनसीब तो कोई खुशनसीब क्यों है? वो हंसी और बोली-अरे पगली, मैं तो बस एक लकीर हूं। खुशी और गम तो जिंदगी का एक खेल है, मैं तो बस तुझे जीना सिखा रही थी। कक्षा 11 की छात्रा आफरीन बानो ने भावपूर्ण रचना लिखकर अपनी काव्य प्रतिभा का परिचय दिया। आफरीन बानो के प्रेरणा स्रोत प्रधानाचार्य प्रमोद द्विवेदी ने बताया कि इंकलाब पब्लिकेशंस मुंबई द्वारा प्रकाशित साझा संग्रह भारत के श्रेष्ठ कवि एवं कवयित्री में उनकी रचना वह मुझे जीना सिखा रही थी को स्थान दिया गया और और उन्हें सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया है। आफरीन बानो उनकी प्रिय शिष्या रही हैं। उधर, जाने-माने कवि एवं शायर शिव शरण बंधु हथगामी ने विश्व विख्यात लेखक आईएएस रहे अशोक बाजपेई के नाम से शुरू किए गए सम्मान पत्र प्राप्त करने पर बधाई दी है और सलाह दी है कि वे पुराने और नए श्रेष्ठ कवियों का अध्ययन कर काव्य कला को विकसित करते हुए फतेहपुर जिले का नाम रोशन करें। बधाई देने वालों में जाने-माने कवि एवं शायर वारिस अंसारी, लोक भाषा के चर्चित कवि समीर, कवि, गीतकार, फिल्म लेखक, निर्देशक शिव सिंह सागर, पूरे देश में काव्य पाठ कर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं शिवम हाथगामी, शॉर्ट फिल्म अभिनेता एवं गीतकार वसीक सनम, शायर अनुज साहू शम्स, शैदा मुआरवी, राजू फतेहपुरी, कवि उमाकांत मिश्र, अहमद रियाज आदि हथगाम क्षेत्र के रचनाकारों ने युवा कवियत्री के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
इनसेट-
कसेरुवा की महिमा मौर्य भी हो चुकी सम्मानित
हथगाम/फतेहपुर। विकास खंड के कसेरूआ ग्राम पंचायत के बाबा का पुरवा की रहने वाली अनाथ महिमा मौर्या अपनी श्रेष्ठ कविताओं के प्रकाशन के बाद इंकलाब पब्लिकेशन मुंबई से गौरव सम्मान से नवाजी जा चुकी हैं। अनाथ होने के कारण अकबरपुर चोराई के प्रधानाचार्य प्रमोद द्विवेदी आगे की शिक्षा की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इस समय महिमा मौर्य ठाकुर जय नारायण सिंह मेमोरियल पीजी कॉलेज हथगाम में बीए प्रथम वर्ष में पढ़ रही हैं। होनहार कवियत्री महिमा मौर्य इस समय अपने ननिहाल महादेवपुर हुसैनगंज में रह रही हैं क्योंकि उनके माता-पिता दोनों इस दुनिया में नहीं हैं। उनके मार्गदर्शक श्री द्विवेदी ने बताया कि महिमा मौर्य बहुत ही होनहार रचनाकार हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.