आनलाइन ठगी के शिकार पीड़ितों के खातों में वापस कराये रूपये – रूपये वापस पाकर पीड़ितों ने साइबर सेल का जताया आभार

फतेहपुर। ऑनलाइन साइबर ठगी के शिकार चार पीड़ितों के कुल 90 हजार 260 रूपये की धनराशि साइबर क्राइम सेल ने उनके बैंक खातों में वापस कराने का काम किया। खातों मंे पैसा वापस पाकर पीड़ितों ने राहत की सांस लेते हुए साइबर सेल टीम का आभार जताया।
औंग थाना क्षेत्र के रावतपुर मजरे शिवराजपुर गांव निवासी मैकू पुत्र भोला प्रजापति के 50000 रूपये साइबर सेल टीम ने खाते में वापस कराये। इसी तरह राधानगर थाना क्षेत्र के रघुवंशपुरम खंभापुर निवासी करूणाशंकर तिवारी के बैंक खाते से पचास हजार अस्सी रूपये की धनराशि साइबर ठगों ने निकाल लिया था। साइबर सेल टीम ने प्रयास करके उक्त धनराशि को फ्रीज करवाते हुए ठगी किये गये रूपयों में से 24350 रूपये क्रेडिट कार्ड में वापस कराये। अन्य रूपयों के सम्बन्ध में कार्यवाही प्रचलित है। वहीं ललौली थाना क्षेत्र के कृष्णानगर पूर्वी बहुआ निवासी मो0 फैजल पुत्र छोटे राईन के खाते से साइबर अपराधियों ने एक लाख पाँच हजार रूपये की धनराशि ट्रांसफर कर लिया। जानकारी होने पर साइबर सेल टीम ने नोडल अधिकारियों से पत्राचार कर ठगे गये रूपयों के सम्बन्ध जानकारी प्राप्त करते हुये शेष धनराशि को फ्रीज करवाते हुए ठगी किये गये रूपयों में से 9915 रूपये सकुशल आवेदक के बैंक खाते में वापस कराया। रिजर्व पुलिस लाइन निवासी का0 महादेव सिंह के खाते से पाँच हजार नौ सौ पच्चानवे रूपये की धनराशि साइबर ठगों ने ट्रांसफर कर लिया। साइबर क्राइम सेल टीम को शिकायत मिलने के उपरान्त तत्काल कार्यवाही करते हुये लाभार्थी पेटीएम के नोडल अधिकारियों से पत्राचार कर ठगे गये रूपयों के सम्बन्ध जानकारी प्राप्त करते हुये सम्पूर्ण धनराशि को फ्रीज करवाते हुए ठगी किये गये सम्पूर्ण धनराशि को सकुशल आवेदक उपरोक्त के बैंक खाते में वापस कराया गया। तत्पश्चात टीम ने आम जनमानस को भी साइबर ठगी के बारे में विस्तार से जानकारी देकर सावधान रहने की सलाह दी। सभी पीड़ितों ने साइबर सेल टीम का आभार जताया। इस मौके पर साइबर सेल टीम से निरीक्षक तेजबहादुर सिंह, कांस्टेबल प्रवीन सिंह, नीरज कुमार, शुभेन्दु रंजन मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.