फतेहपुर। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता। जन्मदिन पर एक युवक ने सातवीं बार रक्तदान किया। उसने आम जनमानस का आहवान किया कि जन्मदिन पर रक्तदान अवश्य करंे। रक्तदान करके आप किसी का जीवन बचा सकते हैं। इससे बड़ा कोई कार्य नहीं हो सकता।
अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा कार्यालय में मंसूरपुर गांव निवासी परीक्षित यादव पुत्र स्वयंवर सिंह ने अपने जन्मदिन पर सर्वप्रथम पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। तत्पश्चात जिला अस्पताल पहुंचे। जहां सर्व फार ह्यूमैनिटी संस्था के गुरमीत सिंह ने भी हिस्सा लिया। रक्तदान करके परीक्षित यादव ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता। इसलिए सभी लोगों को समय-समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होने कहा कि इस रक्त से किसी मरीज की जान बचाई जा सकती है। इस मौके पर जिला अस्पताल रक्त केंद्र से लैब टेक्नीशियन, उर्मिला यादव व अतुल, राजेश, नागेंद्र सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Next Post