महंगाई ने छीना उज्ज्वला लाभार्थियों का उत्साह – तहसील क्षेत्र के 47859 गरीब परिवार हो रहे लाभान्वित – गैस की बढ़ती कीमतों से परेशान महिलाआंे ने कर लिया तौबा
खागा/फतेहपुर। प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के तहत गैस सिलेंडर सेट प्राप्त करने के दौरान लाभार्थी महिलाओं के चेहरे पर एक अनूठी खुशी दिखी थी। इस योजना से गरीबों के वो ख्वाब पूरे हुए जिसे इन महिलाओं ने कभी देखा तक नहीं था। सिलेंडर की कीमतों में होती वृद्धि ने इनके चेहरे की खुशी ही नहीं छीनी बल्कि सिलेंडर रिफिल कराने की क्षमता भी कम कर दी है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सर्वप्रथम पूरे भारत में एक मई 2016 को लागू हुई थी। योजना लागू होते ही आवेदकों के बीच खींचातानी शुरू हो गई। योजना अब तक तीन चरणांे में लागू हो चुकी है। आज स्थिति यह है कि इन दिनों कमोबेश हर घर में उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर सेट पहुंच चुका है। कुछ ही लोग इससे वंचित रह गए हैं। वर्ष 2016 से अब तक सिलेंडर के दामों में दो गुने से ज्यादा उछाल आया है। नगरीय क्षेत्र में रसोई गैस के विकल्प के रूप में हीटर महंगा पड़ता है। ऐसे में नगरीय क्षेत्र के परिवार भले ही अब भी सिलेंडर खत्म होते ही रिफिलिंग करवाते हैं पर ग्रामीण क्षेत्र के परिवार अत्यंत निर्धन व श्रमिक परिवार रिफिलिंग से दूर ही रहते हैं। असल में देखा गया है कि ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों ने सिलेंडर को अपने किचन से बाहर कर दिया है।
इनसेट-
डिस्ट्रीब्यूटर नेम उज्ज्वला कनेक्शन
खागा इंण्डेन गैस सर्विस 3200
श्री फाल्गुनगिरी गैस सर्विस 7160
सलमान इंडेन ग्रामीण वितरक 5410
रायपुर भसरौल इंडेन ग्रामीण 6005
कौशलेंद्र इंण्डेन गैस सर्विस 8177
बुधवन इंण्डेन ग्रामीण वितरक 6896
नेशनल इंण्डेन गैस सर्विस 5245
पनिहा बाबा इंण्डेन गैस एजेंसी 5766