मछुआरा समाज को लाभ दिलाने पर पीएम का जताया आभार – आरजीआई के पत्र को जल्द से जल्द लागू किए जाने की मांग
फतेहपुर। मछुआरा समाज के कल्याण के लिए केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लागू की योजनाओं पर निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल निषाद पार्टी ने जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक धन्यवाद ज्ञापन जहां जिलाधिकारी को सौंपा वहीं आरजीआई के पत्र को जल्द से जल्द लागू किए जाने की आवाज भी उठाई।
निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजय निषाद की अगुवाई में मछुआरा समाज जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचा और प्रधानमंत्री को संबोधित एक धन्यवाद ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर कहा कि केंद्र सरकार के नौ वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर बधाई दी। कहा कि प्रधानमंत्री ने विगत नौ वर्षों में भारत ने नित नई ऊंचाईयों को छूकर नये कीर्तिमान स्थापित किए। प्रधानमंत्री ने सम विषम परिस्थितियों में धारा 370, प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण, आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में देश को नया संसद भवन, कोरोना महामारी में 125 करोड़ देशवासियों की रक्षा व जी-20 देशों का नेतृत्व करने पर आभार जताया। कहा कि आज भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में पांचवे स्थान पर पहुंच गई है। यह प्रधानमंत्री की कार्यकुशलता का ही नतीजा है। मछुआरा समाज का कहना रहा कि संघर्ष का परिणाम यह हुआ कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, निषाद राज वोट योजना, मछुआ समाज कोष से गरीबों को आवास, चिकित्सा, शिक्षा, शादी एवं बारात घर आदि योजनाओं से मछुआ समाज को लाभ दिया गया है। जो अत्यंत सराहनीय है। ज्ञापन में कहा गया कि मछुआ समाज प्रधानमंत्री की सोंच व कामों से प्रभावित है। अपेक्षा किया कि जिस प्रकार बड़ी-बड़ी समस्याओं को प्रधानमंत्री ने हल किया है उसी प्रकार 18 प्रतिशत आबादी वाले मछुआ समाज की आरक्षण की समस्या को भी हल किया जाये। इस मौके पर लोकनाथ निषाद, छोटेलाल,राम बाबू, दयाशंकर, ज्ञानदेव, संतोष, पृथ्वी प्रसाद, पंकज गौतम, नीरज, राकेश सहित तमाम लोग मौजूद रहे।