संवाददाता ओमप्रकाश गौतम
अतर्रा/बांदा।पर्यावरण बनाए रखने के अभियान के क्रम में जहां जल जीवन से जुड़े जल स्रोतों को बचाने के लिए सरकार व प्रशासन लगातार धरातल में काम कर रहा है वही समाजसेवियों ने पक्षियों को बचाने के दिशा में उन्हें पानी और दाने का भी काम शुरू किया हुआ है।
अभियान के क्रम में नगर के युवा समाजसेवी व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अर्जुन मिश्र ने नगर के विभिन्न स्थानों में स्थापित वृक्षों में पक्षियों के पानी एवं दाना चुनने के लिए बंदोबस्त किया है। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत जहां मानव तो अपनी पानी पीने की व्यवस्था तो किसी तरह कर ही लेता है लेकिन पानी के अभाव में पशु पक्षी असमय काल के गाल में समा जाते हैं इसलिए इस दिशा में सभी लोगों को पक्षियों को बचाने के लिए आगे आना चाहिए।