रोहित सेठ
वाराणसी। 9 मई 2023 को राजस्थान की बेटी नीतू गायब हो गई थी जिसका एफआईआर जीआरपी थाना कैंट स्टेशन रेलवे में दर्ज हुआ था इस केस के इंचार्ज जीआरपी संतोष कुमार सिंह थे। इस केस में पुलिस कमिश्नरेट से लेकर सिगरा थाना सभी लोग ने अपने अपने स्तर से सहयोग कर रहे थे
नीतू के पिता और उनके चाचा ने नीतू को खोजने में अथक प्यास किया स्टेशन घटो पर रात बिताया एक टाइम का खाते तो दूसरे समय भूखे रहते।
उनके सहयोग के लिए युवा फाउंडेशन की अध्यक्ष सीमा चौधरी और उपाध्यक्ष सुषमा जायसवाल और नकी हैदर दानिश राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, सलाउद्दीन अली राष्ट्रीय सलाहकार, मोहमद अहमद और उनकी टीम आगे आई और दिन रात लग कर उनकी मदद किया। साथ ही सीमा ने वाराणसी की समाजिक कार्यकर्ताओ से भी सहयोग मांगा जिसमे किन्नर सलमान,रोटी बैंक से अनूप पांडेय,दिक्छा सोध संस्था से संतोषी शुक्ला समाजसेवी सन्नी सिंह और भीम आर्मी के कार्यकर्ता वाराणसी से लेकर राजस्थान तक लगे रहे और सहयोग किया। राजस्थान के सांसद हनुमान बेनीवाल और प्रयागराज एसपी जीआरपी *अष्टभुजा प्रसाद* बहुत मदद की साथ ही वाराणसी कांग्रेस राघवेंद्र चौबे जी रोशनी कुशल जायसवाल ने भी इस विकट परिस्थिति में परिवार का साथ दिया।परिवार ने प्रन लिया था बच्ची को साथ लेकर ही घर वापस जाऊंगा और उनकी मेहनत रंग लाई उनकी बच्ची उन्हे मिल गई। परिवार ने सभी सामाजिक संगठनों व जीआरपी थाना व सभी मीडिया बंधुओं धन्यवाद आभार प्रकट किया