एचसीएमसीटी मणिपाल हॉस्पिटल्स दिल्ली ने वाराणसी में लिवर रोग से पीड़ित मरीज के लिए एक विशेष ओपीडी शुरू किया

रोहित सेठ

 

 

 

वाराणसी : दिल्ली स्थित मशहूर स्वास्थ्य एचसीएमसीटी मणिपाल हॉस्पिटल्स ने आज गैलेक्सी हॉस्पिटल, महमूरगंज, वाराणसी के साथ मिलकर अपने विशेष लिवर ओपीडी की शुरुआत की। इस नए ओपीडी का उद्देश्य क्रोनिक लिवर रोगों से पीड़ित मरीजों को विशेषज्ञ परामर्श के साथ विश्वस्तरय उपचार प्रदान करना है। लिवर रोग स्वास्थ्य एक गंभीर बीमारी है, और इसका समय पर निदान एवं इलाज न होने पर गंभीर परिणाम हो सकते हैं। इलाज में विलंब करने से बीमारी बढ़कर गंभीर रूप ले सकती है। इसलिए बीमारी के गंभीर बनने के खतरे को कम करने के लिए नियमित तौर से जाँच कराया जाना जरूरी है।

 

लिवर ओपीडी के बारे में बताते हुए डॉ. शैलेंद्र ललवानी, एचओडी और कंसल्टैंट – लिवर ट्रांसप्लांटेशन एवं हेपेटो-पैंक्रिअटिक बाईलरी सर्जरी, एचसीएमसीटी मणिपाल हॉस्पिटल्स, दिल्ली ने कहा, ‘‘पिछले कुछ सालों में लिवर सम्बन्धी रोगों में काफी वृद्धि हुई है, जिनमें से कुछ जानलेवा भी रहे हैं। लिवर के रोग, जैसे लीवर सिरोसिस, फैटी लिवर रोग, हेपेटाईटिस, और लिवर ट्यूमर युवाओं में भी तेजी से बढ़ने लगे हैं। लिवर उपचार में प्रगति के साथ, लोगों के लिए यह जानना आवश्यक है कि लिवर सिरोसिस के उपचार के लिए लिवर प्रत्यारोपण की उच्च सफलता दर है। चिकित्सा प्रौद्योगिकी और चिकित्सा प्रक्रियाओं में प्रगति के साथ, लिवर प्रत्यारोपण एक जीवन रक्षक बन गया है जो अंतिम चरण के रोगों से पीड़ित लोगों के लिए जीवन की गुणवत्ता में काफी सुधार कर सकता है।“

 

डॉ. संदीप झा, कंसल्टैंट, एचपीबी सर्जरी एवं लिवर ट्रांसप्लांट, एचसीएमसीटी मणिपाल हॉस्पिटल, दिल्ली ने कहा, ‘‘गैलेक्सी हॉस्पिटल के साथ मिकार इस विशेष ओपीडी का उद्देश्य वाराणसी और आसपास के लोगों को सर्वश्रेष्ठ मेडिकल केयर प्रदान करना है। लिवर सिरोसिस सहित लिवर से जुडी अन्य समस्याओं का समय पर निदान और शीघ्र चिकित्सा हस्तक्षेप महत्वपूर्ण है, जो जीवन के लिए खतरा हो सकता है। अब वाराणसी के लोगों को अपने इलाज के लिए लंबी यात्रा नहीं करनी पड़ेगी।’’

एचसीएमसीटी मणिपाल हॉस्पिटल्स, दिल्ली पूरे देश के लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं और आधुनिक मेडिकल इलाज प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। वाराणसी में यह स्पेशलाईज़्ड लिवर ओपीडी हॉस्पिटल की इस प्रतिबद्धता को पूरा करने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.