फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र की महिलाओं ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए मोहल्ले के दबंग पर मकान की ज़मीन कब्जाने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
गुरूवार को महिला कल्याण संस्था के बैनर तले मोहल्ला मसवानी थाना कोतवाली निवासी रेशमा व ज्ञानमती समेत अन्य महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए दबंग ठेकेदार पर मकान की भूमि कब्ज़ा करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग किया। एसपी को दिए शिकायती पत्र में महिलाओं ने बताया कि वर्ष 1990 में उनके ससुर व 2014 में सास का देहांत हो गया था। दोनों की मृत्यु के पश्चात दोनों संतान महेश व रमेश पुत्र विशेश्वर सम्पत्ति के कानूनी वारिसान के रूप में दर्ज हैं। बताया कि मकान की भूमि के बगल में दबंग ठेकेदार मुमताज का मकान है। उन्होंने ठेकेदार पर भूमाफियाओं के संगठित गिरोह में रहने व अपनी दबंगई के बल का डर दिखाकर मकान की भूमि पर अपनी ज़मीन होने का दावा करते हुए भूस्वामियों व उनके परिजनों के गाली गलौच व जान माल की धमकी देकर भगाने का आरोप लगाते हुए न्याय दिलाने की मांग किया। पीड़ितों की बात सुनकर पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को राजस्व टीम व पुलिस के साथ संयुक्त रूप से भेजकर मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही। इस मौके पर गुड्डी, राजकुमारी, शोभा, नजरा आदि रही।