अवैध शराब के खिलाफ जंगल में आबकारी विभाग ने डाली दबिश

 

न्यूज़ वाणी ब्यूरो

हापुड़। जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा व पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी के पर्यवेक्षण में गोपाल श्रीवास्तव ,मय आबकारी स्टाफ व नंद कुमार , जितेंद्र कुमार मय स्टाफ द्वारा संदिग्ध मोहल्ला कासमपुरा,भीमनगर व बदनौली के जंगल में दबिश कार्य किया गया। दबिश के दौरान बदनौली के जंगल से 24 पव्वे दिलदार ब्रांड देशी शराब फॉर सेल इन उत्तर प्रदेश कुल मात्रा 4.8 लीटर प्राप्त हुई। इसके अतिरिक्त देशी,विदेशी, बियर बदनोली,गोयना, केशव नगर की गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज कराई गई। विक्रेता द्वारा सही मूल्य पर बिक्री करते पाया गया। रैण्डम रुप से दुकान में रखे पौवो, बोतलो के क्यू आर कोड की जांच की गई सही पाए गए। सभी अनुज्ञापीओ को निर्देशित किया गया कि तत्काल अपना कोटा उठाना सुनिश्चित करें। अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री की रोकथाम तथा वैध मदिरा की बिक्री में वृद्धि की कार्यवाही जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.