चौकाघाट लकड़ी मंडी के व्यापारियों ने नगर निगम पीडब्ल्यूडी एवं वीडीए के अधिकारियों पर G20 के नाम पर लगाया उत्पीड़न का आरोप
रोहित सेठ
वाराणसी। चौकाघाट लकड़ी मंडी के व्यापारियों ने आज शहर में हो रहे जी-20 के सम्मेलन को लेकर नगर निगम पीडब्ल्यूडी एवं वीडीए के अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया, चौकाघाट लकड़ी व्यापार मंडल के अध्यक्ष डॉ रविंद्र चौहान का कहना है कि अधिकारियों द्वारा जी-20 के सम्मेलन को देखते हुए हम लोगों से कहा गया कि आप लोग अपने दुकान के सामने ग्रीन पर्दा लगा लीजिए हम लोगों ने अपने पैसे से ग्रीन पर्दा लगवाया उसके बाद अब अधिकारी आकर कहने लगे कि जिस तरह से शहर भर में जी-20 का होर्डिंग बैनर लगा है उस तरह से आप लोग अपने दुकान के आगे लगवाए तो हम लोगों ने वह भी किया लेकिन अब कुछ अधिकारी आकर कह रहे हैं कि यह पर्दा सही नहीं है और पर्दे को उनके साथ चल रहे प्रवर्तन दल के लोग फाड़ने लगे जिसका हम सभी लोग विरोध कर रहे हैं क्योंकि G 20 सम्मेलन को लेकर हम भी उत्साहित हैं और इसमें पूरे तन मन धन से सहयोग के लिए लगे हैं लेकिन अधिकारियों के उपेक्षित सहयोग से हम मर्माहत हैं हम सभी लोग प्रशासन से मांग करते हैं कि हम छोटे व्यापारियों को जी-20 के नाम पर इस तरह से परेशान न किया जाए और हमारा उत्पीड़न न किया जाए। हम लोग कई वर्षों से यहा अपना कार्य कर रहें है हम लोगो का अधिकारियों से नम्र निवेदन है की हम लोगों को यथावत वहीं रहने दिया जाय