ग्राम चौपाल में लेट से पहुंचने पर आंगनबाड़ी पर भड़के ग्राम प्रधान

 

पात्र किसानों के लिए शिविर 10 जून तक, सभी ग्राम पंचायतों में चल रहे कैंप

मिर्ज़ापुर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पात्र कृषकों को लाभ दिलाने के लिए सभी ग्राम पंचायत स्तर पर 10 जून तक शिविरों का आयोजन कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए जो किसान पात्र हैं, उनके लिए सभी ग्राम पंचायतों में शिविर लगाए जा रहे हैं। जिस क्रम में शुक्रवार को राजगढ़ विकासखंड क्षेत्र के बलूवा बाजाहुर ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान दुखरन सिंह की अध्यक्षता में जन चौपाल का आयोजन किया गया है। जहा शिविर में ई केवाईसी, आधार सीडिंग, खतौनी अपलोड आदि काम कराए जा रहे हैं। संतोष कुमार मौर्य कृषि अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पात्र कृषकों को लाभ दिलाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर 10 जून तक शिविरों का आयोजन कराया जा रहा है। कृषकों की समस्या ई-केवाईसी से संबंधित थीं। जिसमें मौके पर ही ई-केवाईसी कर दिया गया। भू-अभिलेख से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। जिनके निस्तारण हेतु कृषकों के अभिलेख लेकर लेखपाल के माध्यम से राजस्व विभाग को उपलब्ध करा दिए गए हैं। आधार सीडिंग से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं। जिसमें शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाते खुलवाकर करा दिया गया। ओपन सोर्स लंबित पंजीकरण हेतु शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें जनसेवा केंद्र के कर्मचारी द्वारा खतौनी अपलोड कर समाधान करा दिया गया।
वहीं बी ओ पी आर डी अभय कुमार सिंह ने आवास के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि पात्र व्यक्ति को ही आवास मिलना चाहिए तथा पानी का भी समस्या को लेकर टैंकर द्वारा समुचित व्यवस्था कराया जानकारी रहा है। जरूरत पड़ने पर और टैंकर बढ़ाया जानकारी सकता है l ग्रामीणों एवं ग्राम प्रधान के शिकायत की आंगनबाड़ी सही ढंग से पुष्टाहार वितरण न करने पर जन चौपाल में की शिकायत पदाधिकारियों ने विभाग को चिट्ठी जारी कर कार्यवाही कराने को कहें। इस अवसर पर विजय कुमार कृषि विभाग ,लाल बिहारी तकनीकी सहायक अधिकारी, संतोष कुमार ग्राम विकास अधिकारी, रेखा महिला मेठ आदि लोग मौजूद रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.