सनातन धर्म परिषद की बैठक काली मां के मंदिर में हुई संपन्न . डॉक्टर गीता रानी। 

रोहित सेठ

 

 

 

 

वाराणसी।  सनातन धर्म परिषद की बैठक वाराणसी डीएलडब्लू काली मां के मंदिर में संपन्न हुई। बैठक मे मुख्य अतिथि साध्वी मां राष्ट्रीय अध्यक्ष( मातृशक्ति) सनातन धर्म परिषद विशिष्ट अतिथि श्री श्री 1008 अंतर्राष्ट्रीय महामंडलेश्वर साध्वी नलिनी दास खाटू श्याम अखाड़ा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सनातन धर्म परिषद कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि एवं संयोजक डॉ गीतारानी राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सनातन धर्म परिषद की गरिमामय उपस्थिति हुई। बैठक की अध्यक्षता अंजू श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष मातृशक्ति वाराणसी ने किया। मां साध्वी प्रतिभा देवी ने कहा कि बहनों और माताओं को मां दुर्गा काली बनना होगा इसके लिए सभी को संगठित होना जरूरी है। मां साध्वी नलिनी दास ने कहा कि सभी बहने सनातन धर्म के लिए कम से कम महीने में एक दिन मंदिर में एकत्रित होना शुरू कर दें। डॉ गीता रानी ने कहा कि बच्चियों को आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षित होना जरूरी है। ताकि दोबारा कश्मीर और केरला जैसी घटनाएं घटित न हो सके। जो बच्चे राष्ट्र की सेवा के लिए फौजी प्रशिक्षण लेना चाहते हैं उन्हें मैं प्रशिक्षण में सहायता करूंगी। कार्यक्रम में निशा श्रीवास्तव पायल सचदेवा अंजली श्रीवास्तव तपोश्री मित्रा इत्यादि उपस्थित हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.