अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों की स्थिति में लाया जाये सुधार: डीएम – प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम में कई परियोजनाएं शामिल
फतेहपुर। अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रो में रहने वाले समुदायों की सामाजिक, आर्थिक स्थिति में सुधार लाने हेतु प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पीएमजेवीके) समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि शासन की मंशानुरूप प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत सामुदायिक अवसंरचना विकास सहायता के माध्यम से क्षेत्रों में रहने वाले समुदायों की आर्थिक, सामाजिक स्थिति में सुधार करना है। इसमें ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है जहाँ 25 प्रतिशत से अधिक अल्पसंख्यक आबादी हो। जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास, महिला केन्द्रित परियोजनाओं, खेलकूद, स्वच्छता, सौर ऊर्जा, शहरी क्षेत्र में पेयजल परियोजना आदि को प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम में प्राथमिकता से शामिल किया जाये। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में सुधार लाने के लिए संबंधित विभाग अपनी-अपनी कार्य योजना नए दर से स्टीमेट बनाकर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को दें। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों को कराना है उसका स्थलीय निरीक्षण करते हुए सभी मानकों पूरा करें कि वह पूर्व में किसी भी योजना से आच्छादित न हुआ हो। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रशांत साहू, जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा, परियोजना अधिकारी नेडा सहित ईओ उपस्थित रहे।