पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर निकाली रथ यात्रा – पुरानी पेशन स्कीम मिलने तक सँघर्ष जारी रखने का आह्वान
फतेहपुर। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों ने रथ यात्रा निकाली। इस दौरान कर्मचारी नेताओ ने एक सुर में पुरानी पेंशन बहाली तक अनवरत आंदोलन करने का आह्वान किया।
शुक्रवार को पुरानी पेंशन बहाली रथ यात्रा जनपद पहुंची। जहां संयोजक विक्रम सिंह व आयोजक एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री विनोद कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। यात्रा नऊवाबाग स्थित एक होटल से निकल कर अस्पताल चौराहा, बाकरगंज, बस स्टॉप आईटीआई रोड, पटेल नगर चौराहा आदि मार्गों से होते हुए पत्थरकटा चौराहा के निकट सिविल लाइन स्थित एक मैरेज लान पहुंची। जहां कार्यक्रम में कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कर्मचारी नेताओं ने प्रदेश सरकार व पुरानी पेंशन बहाली मंच द्वारा किये गए अब तक के कार्यों को बिन्दुवार बताया। उन्होंने कहा कि सरकार पुरानी पेंशन बहाली पर टाल मटोली कर रही है जबकि कई प्रदेशों में कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल किया जा चुका है। उन्होंने पुरानी पेंशन को कर्मचारियों के बुढापे का सहारा बताते हुए कहा कि जब तक पुरानी पेंशन स्कीम को सरकार बहाल नहीं करती तब तक कर्मचारी संघर्ष करता रहेगा। पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली के लिये उन्होंने सरकार की सभी बॉडियो के कर्मचारियों को एक मंच पर आकर संघर्ष करने का आह्वान किया। इस मौके पर सह संयोजक अशोक कुमार, अरुण कुमार मिश्रा, डॉ प्रशांत पांडेय आदि रहे।