ट्रक मालिकों से धोखाधड़ी कर गायब कर दिए कई ट्रक, पीड़ित ट्रक मालिकों ने कोतवाली में की शिकायत

 

✍️ मलय पांडेय ✍️

फतेहपुर। जिले के ट्रक मालिकों से धोखाधड़ी कर ट्रकों को गायब कर देने का एक मामला सामने आया है। पीड़ित ट्रक मालिकों ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ट्रक मालिक राजेश कुमार, सुनील कुमार, प्रेम शंकर, विक्रम सिंह, शिव स्वरूप, गजेंद्र सिंह, जयशंकर, जय सिंह ने बताया कि रायबरेली जनपद के भोजपुर निवासी मो. शकील ने उन लोगों से एक अनुबंध पत्र 2022 में तैयार करवाया। जिसमे तय हुआ कि शकील ट्रकों का शेष लोन, टैक्स और चालान जमा कर ट्रक ट्रांसफर करवा लेगा। लगभग 20 ट्रक का अनुबंध हुआ। शकील अपने साथी भोले सिंह और अमित पाल के साथ आकर सारे ट्रक लखनऊ बायपास से लेकर चला गया। काफी दिन बाद भी आरोपी ने न तो लोन जमा किया और न ही टैक्स। काफी समय बीत जाने के बाद उन लोगो ने शकील से संपर्क किया और अनुबंध पत्र का हवाला देते हुए लोन टैक्स आदि जमा कर गाड़ी ट्रांसफर करवाने को कहा तो आरोपी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। आरोप लगाया कि आरोपी ट्रक मालिकों के साथ धोखाधड़ी कर ट्रक गायब कर देते हैं। कार्यवाहक कोतवाल संतोष सिंह ने बताया कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.