मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ
बांदा। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के कार्यालय पहुंचकर दिया लिखित शिकायती पत्र। जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने बताया है कि मौजा मरौली खादर परगना व तहसील बांदा उ0प्र0 स्थित ग्रामीणों की भूमिधरी जमीन गाटा संख्या 333/7 व 333/7 /5 पर बालू खदान संख्या 5 व 6 के ठेकेदार व माफियाओं द्वारा जबरन बालू निकाली जा रही
मरौली केवटन पुरवा थाना मटौंध
परागना व तहसील जिला बांदा के पीड़ित कास्तकारों ने बताया कि हमारी भूमिधरी जमीनं गाटा संख्या 333/7 व 333/7/5 आदि पर बालू है । पीडिगण अपनी-अपनी जमीन पर सरसों आदि की फसल बोते है।
अब उक्त खादान संचालकों एवं बालू माफियाओं द्वारा पीड़ित गणों की भूमिधरी जमीन से अवैध बालू खनन कर रहे है किसानों द्वारा मना करने पर खादान मालिक के गुण्डा बदमाश व्यक्तियों द्वारा गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते है पीडित गणों द्वारा 01 जून 2023 को लिखित शिकायत माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सहित उच्चाधिकारियों को जरिए रजिस्ट्री के सूचना दिया तो 08 जून 2023 को मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल थानाध्यक्ष मटौंध पीडितगणो की जमीन की पैमाइश करने बजाय उल्टा किसानों धमकी दिया कि
सबको मुकदमा लगाकर जेल भेज देंगे।
पीडित किसानों के साथ खादान संचालक व बालू माफियाओं के गुंण्डा जान से मारने की धमकी दे रहें है। वहीं पीड़ित किसानों की जानमाल का सख्त खतरा बना हुआ है
गरीब किसानों ने उक्त गाटा संख्या की भूमि पर जबरन अवैध कब्जा कर बालू निकलने वाले गुण्डा माफियाओं के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है जिससे पीड़ितों को न्याय मिल सके।
इस मौके पर ,चौभइया, बच्ची पुत्रगण कोदउवा, मलखान पुत्र दुर्गा,रामआसरे पुत्र कोदउवा
रामकिशुन ,रामकृपालं पुत्रगण दुर्गा,रामगोपाल , रामसिंह पुत्रगण फगुनिया, रामसुफल पुत्र रामकिशोर श्रीमती सूरजकली पत्नी सुरेश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।